अल्मोड़ा – अल्मोड़ा नगर में दुगालखोला में हुई सड़क दुर्घटना का आरोपी ट्रक चालक अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है हालांकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है|
शुक्रवार देर शाम ट्रक की चपेट में आने के कारण बाइक सवार नगर पालिका में कार्यरत महिला की उसी वक्त मौत हो गई जबकि उनके बेटे को स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है| घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ही फरार हो गया| प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश जारी है|
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भाजयुमो का रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम
बाल्मीकि समाज के लोगों ने घटना पर दोष व्यक्त किया| मामले में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने डीएम और एसएसपी को अपना ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने ट्रक चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है ज्ञापन देने में प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार, शाखा अध्यक्ष सुरेश कैशरी, दीपक चंदेल, दीपक सैलानी, सतीश कुमार, राजेंद्र पवार, यशपाल व अन्य लोग शामिल थे|