उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए ‘आप ‘ के नौ और प्रत्याशी तैयार

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ ने नौ और सीटों में प्रभारी घोषित कर दिए हैं| आने वाले विधानसभा चुनाव में यही प्रभारी प्रत्याशी होंगे | पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार शाम ‘आप’ के सहप्रभारी राजीव चौधरी और कार्यकारी अध्यक्ष अनंत राम चौहान ने प्रत्याशियों की घोषणा की | जिसमें थराली से गुड्डू लाल और हल्द्वानी से सुमित टिक्कू, विकास नगर से नवीन बंसल, गंगोलीहाट से बबीता चंद, सल्ट से सुरेश चंद्र बिष्ट, लोहाघाट से राजेश बिष्ट , नैनीताल से भुवन चंद्र आर्य, जसपुर से डॉ. यूनुस चौधरी, और नरेंद्रनगर से सूरत सिंह रौतेला शामिल है |

चौहान ने कहा कि इससे पहले पार्टी 22 विधानसभा प्रभारी घोषित कर चुकी है| पार्टी अभी तक 71 विधानसभा प्रभारी घोषित कर चुकी है| जो 2022 में विधानसभा चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशी होंगे| प्रदेश सहप्रभारी चौधरी ने कहा 21 वर्ष में प्रदेश की हालत पूरी तरह बदल चुकी है| ‘आप’ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, कॉन्ग्रेस से पिछले 21 सालों को लेकर 21 सवाल पूछ कर जवाब की मांग की|

Recent Posts