बदहाल सड़कें बन रही है एक्सीडेंट का कारण

पिथौरागढ़। हल्द्वानी से क्विटी जा रहा ट्रक थल मुनस्यारी मार्ग के पास सड़क से नीचे खाई में गिर गया जिसमे ट्रक चालक को काफी गहरी चोट लगी है। ट्रक का सामान से भरे होने के कारण हजारों के सामान का भी नुकसान हो गया है बताया जा रहा है कि ट्रक देर रात को सड़क से गुजर रहा था और सड़क की हालत काफी बदहाल है जिस वजह से यह एक्सीडेंट हुआ पहले तो उत्तराखंड के कई ग्रामीण इलाकों में सड़क है ही नहीं और जहां है भी वहां हालत इतनी खराब है कि कभी भी एक्सीडेंट हो सकता है।

इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा वाहन चालक को रेस्क्यू कर पास के अस्पताल में ले गए। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने की वजह से वाहन चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रक की संख्या 04 सीपी 7369 बताई जा रही है। वह तो गनीमत मत है कि ट्रक पेड़ से टकराकर रामगंगा नदी में जाने से बच गया। आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि सड़क की बदहाली के कारण यहां कई दुर्घटनाएं होती है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले माह शिविर में पहुंचे डीएम द्वारा लोनिवि को सड़क ठीक करने के निर्देश भी दिए गए थे मगर उसका अभी तक कोई असर दिख नहीं रहा है।