नैनीताल:-स्कूल, कॉलेज बंद….सड़कों पर उतरे लोग ……झील में छाया सन्नाटा… पढ़े पूरी खबर

नैनीताल में नाबालिक से दुष्कर्म का मामला काफी अधिक गर्माया हुआ है लोग काफी आक्रोशित है और नैनीताल में आज दूसरे दिन भी शहर वासियों ने आक्रोशित होकर सड़कों पर जुलूस निकाला। कई संगठनों के साथ ही जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी घटना के विरोध में सड़क पर उतरकर जुलूस निकाला इसके साथ ही तल्लीताल और मल्लीताल में बाजार बंद दिखे।

नैनीताल झील में भी पर्यटकों का अभाव दिखा और नगर के सभी स्कूल व यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए। नैनीताल में नाबालिक से बुजुर्ग के दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। तल्लीताल पहुंची संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल आक्रोशित जनता ने कमिश्नरी में पहुंचकर कमिश्नर दीपक रावत को भी ज्ञापन सौंपा और रेस्टोरेंट बंद होने के कारण पर्यटकों को भोजन, पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। पिछले कुछ समय से पहलगाम आतंकी हमले की घटना के बाद लोगों में जबरदस्त का आक्रोश है और ऐसे में बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद लोग काफी भड़क गए हैं।