निकाय चुनाव अल्मोड़ा:- दूसरे राउंड में इन पार्षद प्रत्याशियों ने मारी बाजी

अल्मोड़ा। जिले में लगातार मतगणना के परिणाम सामने आ रहे हैं और ऐसे में न्यू कलेक्ट्रेट से निर्दलीय तुलसी देवी ने जीत हासिल कर ली है और पांडेखोला से भाजपा प्रत्याशी ज्योति शाह, लक्ष्मेश्वर से भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जोशी, पनिउडियार से निर्दलीय भूपेंद्र जोशी ,मिशन कंपाउंड से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बिष्ट ,त्रिपुरा सुंदरी से भाजपा प्रत्याशी श्याम पांडे, झिझाड़ से भाजपा प्रत्याशी अमित शाह, बमनकोला से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कार्की , नरसिंहबाड़ी से भाजपा प्रत्याशी पूनम वर्मा तथा मुरली मनोहर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी नेहा टम्टा ने जीत हासिल की है।