निकाय चुनाव अल्मोड़ा:- सामने आए नतीजे…… जानिए किस वार्ड से किस प्रत्याशी ने मारी बाजी

अल्मोड़ा। जिले में निकाय चुनाव के नतीजे सामने आने लग गए हैं और ऐसे में 8:00 बजे से काउंटिंग शुरू होने के बाद लगभग 10 वार्डों के नतीजे सामने आ गए हैं। अल्मोड़ा के हनुमान मंदिर वार्ड से वैभव पांडे ने बाजी मारी है, इसके अलावा नर्मदेश्वर से आशा बिष्ट, सेलाखोला से वंदना वर्मा, रामशिला से नवीन आर्या, धूनी मंदिर वार्ड से मीरा मिश्रा, हीराडूंगरी से एकता वर्मा, डुबकियां से अंजू बिष्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत हासिल की है। इसके साथ ही एनटीडी से राधा मटियानी और चंपा नौला से पूनम त्रिपाठी ने जीत हासिल की है।

Leave a Reply