उत्तराखंड के कई सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है मामला यह है कि सरकारी और निजी स्कूल छात्रों से पूर्व के स्कूलों की टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) लिए बिना ही एडमिशन कर रहे हैं सीबीएसई- आईसीएससी स्कूलों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने इस मामले को लेकर जांच बैठक बैठाई, कुछ समय पूर्व हाई कोर्ट भी इसमें कार्यवाही के आदेश दे चुकी है माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने सभी सीईओ को जांच के आदेश दिये है.
इन बिंदुओं पर होगी जांच :-
जिन छात्रों ने पिछले वर्ष दाखिला लिया था उन छात्रों के दस्तावेजों की जांच होगी और जिन छात्रों ने बिना टीसी के प्रवेश दिया होगा उनके अभिभावकों से पूछताछ होगी और ऐसे सभी स्कूलों में पीटीए से शिकायत के संबंध में लिखित प्रमाण पत्र लिया जाएगा और इस मामले में प्रबंध समिति को भी प्रमाण पत्र देना होगा साथ ही अगर किसी विद्यालय में इस प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो उस स्कूल की प्रधानाचार्य को भी लिखित प्रमाणपत्र देना होगा.