विपक्ष का होने के बावजूद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा सरकार की प्रशंसा की। आज पेराई सत्र के शुभारंभ पर डोईवाला गन्ना चीनी मिल में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के पास किसानों के लिए अलग-अलग योजनाएं है जिसका लाभ किसानों को मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों किसान कानून वापस लेकर किसानों के हित में कार्य किए है। वही राज्य स्तर में भी भाजपा सरकार किसानों के लिए काफी अच्छा कार्य कर रही है। तथा जल्द ही उत्तराखंड में भी गन्ना मूल्य घोषित कर दिया जाएगा। तथा कार्यक्रम के दौरान प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी भाजपा सरकार की प्रशंसा यह कहते हुए करी कि भाजपा सरकार के काल में सैनिक, किसान और जनता तीनों खुश है तथा सरकार तीनों के हित में कार्य करती है।