अल्मोड़ा। बीते 27 नवंबर 2021 को शनिवार के दिन अल्मोड़ा के जिला अस्पताल व बेस अस्पताल की कायाकल्प की टीम द्वारा जांच की गई। कायाकल्प की टीम ने यह जांच भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत की उन्होंने यहां आकर अस्पतालों का निरीक्षण किया तथा अस्पताल की सफाई कर्मचारियों से भी बात की उन्होंने उनसे अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इसके अलावा उन्होंने वार्डों में जाकर सफाई के बारे में पूछताछ की अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओडीपी, अस्पताल के एंट्री गेट, इमरजेंसी, प्रशासनिक ब्लाक, शौचालय आदि की सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तथा मरीजों के पास जाकर उनका हाल जाना। कायाकल्प की टीम के द्वारा पिछली बार हुई जांच में जिला अस्पताल तीसरे नंबर पर रहा।अस्पतालों में हुई जांच के दौरान 70 फ़ीसदी अंक पाने वाले अस्पतालों की जांच राज्य स्तर पर की जाएगी। पिथौरागढ़ से आई कायाकल्प की टीम में डॉक्टर पवन कार्की, चंदन पवार, दीपा रावत, नेहा चंद्र शामिल रहे।