
प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले की जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी की चेयरपर्सन और पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी मिली है| जानकारी के अनुसार, उन्हें यह धमकी सिख फॉर जस्टिस संगठन की तरफ से दी गई है|
इस संगठन ने धमकी भरे ऑडियो क्लिप भी जारी किए हैं|( जानकारी के अनुसार) जिसमें कहा गया है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और सिखों में से किसी एक को चुनना होगा| इस ऑडियो क्लिप में यह कहा गया है कि वह मामले की जांच आगे ना बढ़ाए| संगठन ने अपनी धमकी में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज को हम किसी भी हालत में इस मामले की जांच नहीं करने देंगे| इसके अलावा क्लिप में यह भी कहा गया है कि हम सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की भी लिस्ट बना रहे हैं| और सब का हिसाब होगा| आगे कहा गया है कि पहले हमने अधिवक्ताओं को चेतावनी दी थी| मुद्दा पीएम मोदी और सिखों के बीच था| लेकिन आपने यानी इंदु मल्होत्रा, एसएसजे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है| और खुद को एक खतरनाक स्थिति में डाल दिया है| अब हम मुस्लिम विरोधी और सिख विरोधी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं को जवाबदेही ठहराएंगे| इससे पहले भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों को इस प्रकार की धमकी भरे कॉल आए थे|
