मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर…….. शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

मसूरी में अब पर्यटन सीजन को देखते हुए शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मसूरी आने जाने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर यह है कि पर्यटन सीजन में पर्यटकों की अधिक संख्या को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तथा एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के निर्देशानुसार बाहर से आने वाले पर्यटकों की बसों को शहर में नहीं आने दिया जाएगा पर्यटकों की बसे केवल क्रिकेग तक ही आ पाएंगी इसके आगे पर्यटकों को ₹50 किराया देकर स्थानीय वाहनों से शहर में आना होगा।
वहीं दूसरी तरफ मसूरी के माल रोड पर भी शाम 5:00 बजे से रात 10 बजे तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। तथा जिन पर्यटकों को लाल टिब्बा और चार दुकान तक जाना है उन्हें पंजीकृत टैक्सी वाहनों से वहां जाना होगा।
साथ में कोरोना संक्रमण के चलते अब पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को भी अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा यदि किसी ने इन निर्देशों की अवहेलना की तो उसे जुर्माना भरना होगा। प्रशासन द्वारा मसूरी में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ही बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।