रोजगार नही तो चुनाव नही- युवा संगठन पिथौरागढ़

पिथौरागढ़। क्षेत्र में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में बेरोजगार युवाओं की की बैठक हुई जिसमें वक्ता सुरेश धामी थे। उनका कहना है, कि सरकार ने 24000 नौकरियों के वादे करके जनता को ठगा है। प्रदेश में बेरोजगारी है लेकिन जगह-जगह सरकार के पोस्टर लगे हुए है जिनमें उनकी खूबियों का बखान किया जा रहा है। प्रदेश में 21 वे राज्य स्थापना दिवस का जश्न मनाया जा रहा है मगर प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की तरफ किसी ने नजर नहीं डाली युवाओं का कहना है कि यदि चुनाव से पहले सरकार ने बेरोजगारी खत्म नहीं की तो वह अपने पूरे परिवार के साथ सामूहिक रूप से चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

उनका कहना है कि यदि रिक्त पदों पर जल्द ही विज्ञप्ति जारी नहीं की गई तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर मैदान में सुरेश धामी, मयंक खर्कवाल, विनोद कुमार ,अक्षय धामी, रोहित पाठक, हेमा ,राखी, पंकज सिंह ,सूरज सिंह, गणेश आदि युवा मौजूद थे।

Recent Posts