यहां भालू की दहशत का ग्रास बनी वृद्ध महिला, मौके पर हुई मौत

चमोली। जिले के मोख मल्ला गांव की आशा देवी हुई जंगली भालू का शिकार। दरअसल रविवार की सुबह आशा देवी जंगल में घास लेने गई थी जहां भालू पहले से ही किसी इंसान के घात में बैठा था। आशा देवी को देखते ही भालू ने उन पर हमला कर दिया जिस कारण आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहां दूसरी तरफ आशा देवी के देर शाम तक घर ना पहुंचने की वजह से घरवाले काफी परेशान होकर उनकी खोज में जंगल की तरफ गए तथा वहां उन्हें आशा देवी का शव भी मिला और पास में भालू भी।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस और वन विभाग को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में भालू की दहशत काफी बढ़ गई है शाम होते ही लोग अपने घरों के अंदर दुबक जा रहे है। और महिलाओं का खेतों में जाना नामुमकिन सा हो गया है। घटना के बाद बद्रीनाथ वन विभाग के डीएफओ का कहना है कि परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और घटनास्थल पर वन अधिकारियों की टीम भी भेजी जाएगी।घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर भालू को पकड़ने की मांग भी की है।