एक नजर- सुबह की खास खबरें

यूपी में पी सी एस ऑफिसर का मिला सात आठ दिन पुराना शव लोगों ने बताया कि वह अपने आदर्शनगर स्थित घर पर अकेले ही रहते थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले 5 साल के विकास कार्यों के लिए किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त तो उत्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेवी किया धामी का सम्मान।

रानीखेत के अधूरा पाटा क्षेत्र में अभी भी 20 गांव के लोग तरस रहे है पेयजल को।

उत्तर प्रदेश में बिक रहा है राजस्थान से 20 रुपए सस्ता पेट्रोल।

दीपावली के दिन जलाए गए पटाको से दिल्ली की हवाई अभी भी बनी हुई है जहरीली।

स्टडी से पता चला है कि दक्षिण पूर्वी इंग्लैंड में इंसानों के बाद पालतू जानवरों में भी मिलने लगा है अल्फा वेरिएंट।

अल्मोड़ा में 12 नवंबर को मनाई जाएगी स्वतंत्रता सेनानी धौनी की पुण्यतिथि

गरुड़ में सलखन्यारी ग्रामीणों द्वारा किया गया 8 पीढ़ी की वंशावली किताब का विमोचन।

खैरना के क्षेत्र के गांव से धनतेरस पर खरीदारी करने गई युवती ने वही से भाग प्रेमी से किया विवाह।

बीती रोज को पाठीया गांव व उसके आस -पास के क्षेत्रों में लगभग 22 मिनट तक चला बग्वाल का युद्ध।