एक नजर – दिन की खास खबरें

देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंसिल को बढ़ाने की घोषणा की| उन्होंने कहा कि 3100 पेंसिल पाने वाली लाभार्थियों को 4500 पेंसिल मिलेगी, 5000 पेंशन पाने वाले आंदोलनकारियों को 6000 पेंशन मिलेगी|

देहरादून – स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी मरीजों को मुफ्त इलाज नहीं मिल पा रहा है| कभी सरवर में खराबी आने के कारण तथा कभी डॉक्टर की कमी के कारण लोग आयुष्मान योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं|

देहरादून – विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने की रणनीति तैयार | 10 नवंबर से भाजपा का घर-घर चलो संपर्क, मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान शुरू होगा| पार्टी हाईकमान द्वारा इस अभियान की जिम्मेदारी चार वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है|

देहरादून – संपर्क क्रांति एक्सप्रेस काठगोदाम से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली रेल अब 16 की जगह 12 कोच के साथ चलेगी| काठगोदाम स्टेशन पर शंटिंग लाइन का काम शुरू होने के कारण 8 नवंबर से 7 दिसंबर तक संपर्क क्रांति 12 कोच के साथ चलाई जाएगी|

देहरादून – महिला कांग्रेस ने 40 फ़ीसदी टिकट देने की मांग मुखर हो गई है| कांग्रेस में यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी महिलाओं ने भी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टिकट की डिमांड रखी है|

देहरादून – हेमकुंड साहिब को रोपवे से जोड़ने की योजना काशी केंद्र और राज्य सरकार को दिए जाने के कारण कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा यह कार्य तो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार 2016 गया में कर गई थी जिसका शिलान्यास भी हो गया था| इसकी डीपीआर भी केंद्र सरकार को दे दी गई थी|

अल्मोड़ा – नौ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के बैनर तले कर्मियों ने गांधी पार्क पर धरना प्रदर्शन किया| जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया| साथ ही मांग पूरी न होने तक आंदोलन की चेतावनी दी|

अल्मोड़ा – होनहार क्रिकेटरों में से एक सागर रावत का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ|

बागेश्वर – 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के उपनल संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी है|

बागेश्वर – काफलीगैर बाजार के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय की दीवार चढ़ी आपदा की भेंट| क्षतिग्रस्त दीवार मलवा सड़क पर गिरने के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|