पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज लिए 9 संकल्प, पढ़ें पूरी खबर

पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष पर नौ संकल्प लिए| जानिए उनके नौ संकल्प क्या-क्या है-
1 – हरीश रावत अपनी दैनिक व्यवहार में गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी व रंग भाषा के शब्दों मुहावरों व कविताओं का 15 प्रतिशत उपयोग करेंगे|

2- उत्तराखंडी उत्पादों का अपने कुल उपयोग/उपभोग में 30 प्रतिशत भाग खरीदेंगे|

3- लोक संस्कृति पक्ष के उन्नयन के लिए पहले से और अधिक कार्य करेंगे|

4- एक गाय को पालेंगे या उसको पालन का खर्चा उठाएंगे|

5- अनिश्चित खेती वाले एक गांव का चयन करके उस गांव का विकास करेंगे| और उस गांव को स्वावलंबी बनाएंगे|

6- माह में न्यूनतम 50 घंटे जन मिलन को समर्पित करेंगे और प्रतिदिन न्यूनतम 2 घंटा लोगों से मिलेंगे|

7- हरीश रावत ने कहा मेरी सोच और कृतित्व का 60 प्रतिशत हिस्सा रोजगार मूलक उत्तराखंडीयन को समर्पित होगा|

8- हरीश रावत ने कहा कि मेरे द्वारा कुल अर्जित आय का 50 प्रतिशत भाग दानी देवी मेमोरियल ट्रस्ट हो जाएगा| जिसका उपयोग आर्थिक रूप से महिलाओं व स्वयं सहायक समूह को आर्थिक सहयोग में जाएगा|

9- हरीश रावत ने कहा मैं प्रति माह 5 नए लोगों को कांग्रेस का सदस्य बनाऊंगा व रचनात्मक कार्यों व सोच के साथ अपने निकटस्थ लोगों को जोडूगा|