पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से पिछले साल की तुलना में 10 से 12 फ़ीसदी महंगे हुए पटाके।
देहरादून के 10 हजार शिक्षक हुए मायूस बोले कैसे मनाएं दिवाली बोनस तो नहीं मिला साथ में वेतन की भी कोई खबर नहीं।
दिवाली की खुशियों के साथ कोरोना महामारी ने भी दी राहत बीते 24 घंटे में सिर्फ 10423 केस ही आए है सामने।
ना सिर्फ राजधानी दिल्ली में बल्कि उत्तराखंड में भी पेट्रोल हुआ काफी महंगा 2 नवंबर 2021 यानी कि मंगलवार को पेट्रोल 105.18 रुपे प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है।
महंगाई की रेस में एलपीजी भी नहीं रह गई है पीछे, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में हुई 266 रुपए की वृद्धि।
वैक्सीनेशन के दौरान आयोजित लकी ड्रॉ के तहत देहरादून की रीना शुक्ला ने जीती होंडा एक्टिवा।
पूर्व सीएम हरिश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि घस्यारी योजना से किया गया है मातृशक्ति का अपमान।
अल्मोड़ा के ताकुला ब्लॉक ग्राम सुनौली निवासी मोहन चंद्र कांडपाल द्वारा डीएम को सौंपा गया ज्ञापन, कहा कि बीते दिनों आपदा से हुए नुकसान की होनी चाहिए भरपाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की आंगनबाड़ी वर्करों को दीपावली से पहले शानदार तोहफा देने की घोषणा।
पटाखों पर नहीं सिर्फ हानिकारक गैस वाले जैसे बेरियम युक्त पटाको को जलाने पर है पाबन्दी- सुप्रीम कोर्ट।
ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत की को वैक्सीन को मंजूरी।
दीपावली से पहले हुई शेयर मार्केट की मजबूत शुरुआत जहा सेंसेक्स साठी हजार के पार है वहीं निफ्टी में भी देखी गई तेजी।