एक नजर – सुबह की खास खबरें

(1) आज सीएम धामी, काबीना मंत्री हरक सिंह रावत और स्वामी यतीस्वरानंद जाएंगे केदारनाथ, वहां तीर्थ पुरोहितों से विचार विमर्श करने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन की तैयारियों का भी लेंगे जायजा|

(2) राज्य सरकार ने बदली कोरोना गाइडलाइन, इसमें विवाह समारोह को दूसरे कोरोना प्रोटोकोल के साथ शत प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होने की अनुमति दी गई|

(3) अल्मोड़ा- एसएसजे विश्वविद्यालय में M.Ed प्रवेश परीक्षा की वरीयता सूची जारी की गई, काउंसलिंग प्रक्रिया 11 और 12 नवंबर को शिक्षा विभाग संकाय में संपन्न कराई जाएंगी|

(4) बागेश्वर- जिले में धनतेरस के अवसर पर उमड़ी भारी भीड़, 15 करोड़ की खरीदारी हुई|

(5) अल्मोड़ा- स्थानीय स्टेडियम में चल रहे चैंपियन लीग में ग्रुप ए का दूसरा मुकाबला मेहरा स्पोर्ट्स बी व इनिंग्स स्टार्स के बीच खेला गया, जिसमें मेहरा स्पोर्ट्स बी ने मुकाबला जीता|

(6) प्रदेश में दीपावली त्योहार को लेकर गांव-शहरों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन लोग कोरोना के प्रति लापरवाह दिखाई दे रहे हैं|

(7) केदारनाथ दौरे के दौरान साढ़े तीन घंटे ठहरेंगे पीएम नरेंद्र मोदी| बाबा केदार के दर्शन के बाद पीएम मोदी आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे|

(8) देहरादून – वन विभाग के मुखिया पीसीसीएफ राजीव भरतरी को बदलने की तैयारी की जा रही है| उनकी जगह पीसीसीएफ विनोद कुमार सिंगल को वन विभाग के नए मुखिया के रूप में चुना जा सकता है|

(9) देहरादून- पूर्व केंद्रीय मंत्री वह हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भाजपा कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुड़ने का किया आवाहन|

(10) देहरादून- उत्तराखंड में 80 लाख के करीब पहुंची वोटरों की संख्या| आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करते हुए भारत चुनाव आयोग ने 30 नवंबर तक दावे आपत्तियां मांगी है| अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी को जारी होगी|