
भाजपा से 6 वर्ष के लिए निष्कासित होने के बाद हरक सिंह रावत कांग्रेस में वापसी करना चाहते हैं। इसके लिए उनका कहना है कि उन्हें हरीश रावत की माफी मांगने की शर्त भी मंजूर है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने से पहले यह शर्त रखी है कि उन्हें कांग्रेस से माफी मांगनी होगी। क्योंकि 2016 में वे कांग्रेस को संकट में छोड़कर भाजपा में चले गए थे। उन्होंने कहा है कि अभी हरक सिंह रावत के पार्टी में शामिल होने की स्थिति साफ नहीं हो पाई है। इस बारे में निर्णय पार्टी लेगी। तथा वही इस बारे में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इस बारे में पार्टी हाईकमान और वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे उसके बाद ही इस संबंध में आगे कदम बढ़ाया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की इस शर्त को लेकर हरक सिंह रावत का कहना है कि वे जनता के भले के लिए एक नहीं बल्कि बड़े भाई हरीश रावत से 100 बार माफी मांगने के लिए तैयार हैं।उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि मैं 100 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं यदि हरीश रावत मुझे माफ कर दे तो, मैं उत्तराखंड के भले के लिए कुछ भी कर सकता हूं। हरक सिंह रावत के बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि निष्कासित होने के बाद कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में उनके लिए मुसीबतें काफी बढ़ गई हैं।
