हल्द्वानी:- यूट्यूब पर घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर युवती से ठगे लाखों रुपए…….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां युवती को घर बैठे यूट्यूब पर वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करके पैसे कमाने का लालच दिया गया जो कि युवती को काफी महंगा पड़ गया। ठगों ने युवती को झांसे में लेने के लिए पहले छोटा मुनाफा दिया और उसके बाद बड़े इन्वेस्टमेंट और कमीशन का झांसा देकर उसे ढाई लाख रुपए की चपत लगा दी। यह मामला साइबर क्राइम पुलिस थाना रुद्रपुर में दर्ज किया गया है और पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सावित्री कॉलोनी बरेली रोड निवासी हर्षिता भट्ट ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके व्हाट्सएप पर 6 मई को वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आया था जिसमें यूट्यूब पर वीडियो लाइक और सब्सक्राइब करने पर अच्छी कमाई का ऑफर दिया गया। ठगों ने पहली बार भेजे लिंक पर क्लिक कर वीडियो लाइक करने पर उसे ₹150 दिए और उसे नए टास्क मिले तथा ठगों ने उसे टेलीग्राम पर भी जोड़ दिया। ठगों ने पहले छोटी-छोटी धनराशि देकर युवती को अपने झांसे में लिया और 8 मई को हर्षिता ने ₹5000 प्रीपेड टास्क के तौर पर जमा करें और उसका प्रॉफिट ऑनलाइन टेलीग्राम पर दिखाया गया। 9 मई को उससे ₹20000 जमा करा लिए गए तथा उसी दिन हर्षिता ने ₹65000 और जमा कर दिए जिसके बाद उसे बताया गया कि आप गलत तरीके से अपना टास्क पूरा कर रहे है ऐसा करने पर आपकी धनराशि नहीं मिल पाएगी और अगला टास्क पूरा करने पर ही पैसा कमीशन के साथ मिलेगा। 9 मई को उसने 1.70 लाख रुपए जमा करा दिए और उसे बताया गया कि उसका क्रेडिट स्कोर 85 है 100% होने पर ही रुपए मिलेंगे फिर उसने और रुपए दे दिए इस तरह से युवती से ठगों ने ढाई लाख रुपए ले लिए। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है और उसके बाद ही आगे की कार्यवाही करेगी।