हल्द्वानी। आगामी 18 नवंबर 2021 से 27 नवंबर 2021 तक हल्द्वानी – भीमताल मार्ग बंद रहेगा। यात्रियों को सूचित किया जाता है कि वे ज्योलीकोट और भवाली होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते है। 18 से 27 नवंबर तक मार्ग बंद रहने के संबंध में जिलाअधिकारी धीरज ने बीते मंगलवार को आदेश जारी कर दिए है। तथा उनका कहना यह भी है कि यातायात संचालित होते समय पुलिस व अस्थाई खंड भवाली के अधिकारी तथा कर्मचारियों को भी रूट पर तैनात किया जाए।
मार्ग पर प्रतिबंध लगने की अवधि में उन्होंने यह निर्देश दिए है कि यात्रा वैकल्पिक मार्गो से सुचारू रूप से पूरी की जाए। लोनिवि भवाली अधिशाषी अभियंता मदन मोहन पुंडीर का कहना है कि रानीबाग मे लेन ए क्लास पुल लोडिंग स्टील गर्डर पुल का निर्माण कार्य होना है, तथा पुल के ऊपर पहाड़ी का कटान किया जाना है जिस कारण ना सिर्फ दिन बल्कि रात में भी कार्य चलता रहेगा जिस कारण 10 दिनों तक इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह बंद हो जाएगा।