कोरोना के नए वेरिएंट से सामना करने के लिए सरकार तैयार, जानिए सरकार तैयार जानिए उत्तराखंड की नई गाइडलाइन

भारत में अभी तक ओमीक्रोन का एक भी केस नहीं आया है मगर सरकार इस वायरस से सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है। क्योंकि सबसे पहले कोरोना का एक केस भी भारत में नहीं था मगर फिर भी लापरवाही के कारण इस वायरस ने भारत में खूब तबाही मचाई इसी के अनुभव के साथ सरकार वर्तमान में ओमीक्रोन से सामना करने के लिए तैयार हो रही है।

उत्तराखंड में भी नई गाइडलाइन प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है उत्तराखंड में जो भी बाहरी राज्य से आएगा उसकी बॉर्डर पर ही चेकिंग की जाएगी तथा विदेश से आने वाले यात्रियों को उत्तराखंड की धरती पर कदम रखने के लिए पहले क्वॉरेंटाइन होना पड़ेगा। उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में प्रशासन ने लोगों को मास्क पहनने हाथों को बार-बार सनेटाइज करने तथा एक- दूसरे से दूरी बनाने के निर्देश दिए है। अल्मोड़ा जनपद में कोविड गाइडलाइन का पालन ना करने पर 357 लोगों का चालान भी पुलिस द्वारा किया गया। जनपद में सभी को मास्क पहनना आवश्यक कर दिया गया है।तथा लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है।