खुशखबरी – जल्द भरे जाएंगे राज्य के डिग्री कॉलेजों में खाली प्राचार्यों के पद

उत्तराखंड राज्य के प्राध्यापकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है कहा जा रहा है कि प्रदेश के 31 डिग्री कॉलेजों में जल्द ही प्राचार्यो की तैनाती की जाएगी| जिसके लिए निदेशालय ने शासन के आदेश पर प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर ली हैं, वरिष्ठता सूची भेजें जाने के बाद डीपीसी के माध्यम से प्राचार्यो की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी|

निम्न कॉलेजों में प्राचार्य के पद खाली है

एमबी पीजी कॉलेज हल्द्वानी, पीजी कॉलेज हल्दुचौड़, डिग्री कॉलेज अमोड़ी (चंपावत), जैंती, गंगोलीहाट, मुवानी, टनकपुर, पोखड़ा, बिध्याणी, चिन्यालीसौंड़, नरेंद्र नगर, नारायण बगड़, क्वीली पट्टी पोखरी, कमांद, थत्यूड़, रुद्रप्रयाग, चंद्रवदनी, पाटी, देवप्रयाग, गणाई गंगोली, सोमेश्वर आदि|

स्थाई निदेशक की तैनाती के बाद अब राज्य के डिग्री कॉलेजों में खाली पदों पर प्राचार्यो की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है शासन के निर्देशानुसार राज्य के 26 यूजी और 5 पीजी प्राचार्य की तैनाती के लिए निदेशालय स्तर पर प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार की जा रही है जल्द ही इस सूची को शासन को भेजा जाएगा |जिसके बाद शासन स्तर पर जीपीसी की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी| जीपीसी की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों में खाली पड़े प्राचार्य पदों को भरा जाएगा| खाली पदों पर प्राचार्य की नियुक्ति से छात्रों को राहत मिलेगी|