पिथौरागढ़। सीमांत जिले में 5 महीने के मासूम बच्चे की मौत कोरोना से हो गई है। तथा जनपद में बीते दो दिनों में 4 बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है।
बच्चों में इस तरह के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो चुकी है, स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक पता चला है, कि बीते रविवार को नेपाल निवासी 5 माह के बच्चे को अस्पताल लाया गया उसके साथ ही जाखनपुरा निवासी एक और बच्चा अस्पताल में भर्ती हुआ उसके बाद दोनों का एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें दोनों बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षणों की पुष्टि हुई। नेपाली बच्चे को चिकित्सालय में ही आइसोलेट कर लिया गया लेकिन बच्चे की हालत ज्यादा ही खराब हो गई, जिस वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन उसी रात्रि करीब 2:00 बजे बच्चे की मृत्यु हो गई।
यह घटना बच्चों में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का संकेत दे रही है। कोरोना संक्रमित चार बच्चे 10 साल से कम उम्र वाले ही है।