मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों के लिए अच्छी खबर, 8 मई से पहले करें यह काम

नई दिल्ली| वह भारतीय छात्र जो चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं अपना कोर्स पूरा करने के लिए वापस चीन जा सकते हैं| उन्हें यह मौका मिल रहा है| बीते दिवस चीन के विदेश मंत्रालय के ऐलान के बाद चीन स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके यह जानकारी साझा की कि वर्ष 2020 की शुरुआत में कोरोना से लेने पर बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र भारत लौट आए लेकिन उसके बाद चीन के वीजा निलंबित कर दिए गए थे| तब से यह छात्र भारत में ही रह रहे हैं| तथा ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं| पिछले महीने 25 मार्च को जब चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत आए थे तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मजबूती से इस मुद्दे को रखा था| चीन ने श्रीलंका के छात्रों को इस प्रकार की सुविधा प्रदान कर दी है| जिस पर एक दिन पहले ही विदेश मंत्रालय ने कहा था कि जब श्रीलंका के छात्रों की वापसी हो रही है तो भारतीय छात्रों को भी और सुविधा मिलनी चाहिए| जिस पर चीन ने कहा कि भारतीय दूतावास उन छात्रों की सूची सौंपे जिनका पढ़ाई पूरी करने के लिए चीन आना जरूरी है| चीन सरकार संबंधित विभाग या विश्वविद्यालय से पुष्टि करेगी| इसके लिए दूतावास की ओर से साझा लिंक को 8 मई तक भरना होगा|