मिल रही है राहत……….. देश में कोरोना के मामलों में हो रही है गिरावट दर्ज……. जाने पिछले 24 घंटे में सामने आए कितने मामले

पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज हो रहे थे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण नए साल के बाद काफी अधिक बढ़ गया था। मगर बीते 2 दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में राहत मिल रही हैं। यह इस बात का संकेत देती है कि अब तीसरी लहर धीरे-धीरे से गुजर रही है और जल्द ही इस वायरस की तीसरी लहर खत्म हो जाएगी। पिछले दिनों की अपेक्षा बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 2,38,000 नए केस दर्ज हुए हैं जो कि पहले की तुलना में कम है। और यही नहीं बल्कि देश में इस संक्रमण से रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है।

24 घंटे के अंदर देश में 1 लाख 57 हजार से ज्यादा लोगों ने इस संक्रमण से रिकवरी की है। तथा देश के सबसे बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट आना काफी अच्छे संकेत हैं। मामलों में गिरावट आने से हो सकता है कि प्रशासन द्वारा पाबंदियों में भी ढील दी जाए। क्योंकि तीसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के मामले तो काफी संख्या में आए मगर उतनी संख्या में लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ी। तथा वर्तमान में दिसंबर की अपेक्षा रिकवरी रेट भी बढ़ चुकी है अभी देश में इस संक्रमण से रिकवरी दर 94.09 फीसदी है।