टिकट को टकटकी :- कांग्रेस ने शुरू की टिकट वितरण की तैयारी, स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक संपन्न

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में अब महज 50 से भी कम दिनों का समय शेष रहा है ऐसे में सभी दलों के टिकट दावेदार टकटकी लगाए अपने शीर्ष नेतृत्व को देख रहे हैं,

उत्तराखंड के मुख्य विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस ओर एक कदम बढ़ाया है जिसके तहत आज स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए,

पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी है, निश्चित तौर पर इन बैठकों का आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फायदा मिलेगा।

हरीश रावत और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व लगातार प्रयास कर रहे हैं कि शीघ्र अति शीघ्र टिकट वितरण का कार्य पूरा हो जाए जिससे कि प्रत्याशियों को जनता के बीच जाने और चुनाव के लिए काम करने का अधिक समय मिल सके।