गरुड़ – कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, गरुड़ में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल गरुड़ में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एफ.आर.ओ. महेंद्र सिंह गोसाईं एवं उनकी टीम ने छात्र-छात्राओं को संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों और अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे हमारे संविधान की गरिमा को ठेस पहुँचे। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ नागरिक बनकर भारत के विकास में सहभागिता करना प्रत्येक नागरिक का मूल कर्तव्य है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा जोशी पांडे ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु भविष्य में भी सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने शपथ ली कि वे संविधान में निहित सभी दायित्वों का ईमानदारी से पालन करेंगे। विद्यार्थियों द्वारा संविधान में वर्णित अधिकारों पर आधारित एक आकर्षक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने सराहा।
कार्यक्रम के अंत में वन विभाग की टीम द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के दीपक राना, नंदिनी बिष्ट, ओम प्रकाश फुलारा, रोहित कुमार, मुकुल कुटोलिया, कृष्ण जोशी, गौरव , बुड़ाथोकी,दीपांशु अधिकारी, शालिनी सैमुअल, ललित बसवाल सहित समस्त स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र कुमार खोलिया द्वारा किया गया।