गरुड़ – होली के आखाड़े में प्रसाद वितरण के साथ सभी ग्रामीणों की कुशलता, दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मनौतियों के बीच हुआं समापन

गरुड़ (बागेश्वर) । आदर्श होली गायन समिति सिल्ली का होली समापन आखाड़े में पूजा अर्चना और यज्ञाहुति के बीच प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
इससे पूर्व होली की विदाई और पुनः अगले साल आने की कामनाएं की गयी। समिति के अध्यक्ष जीवन चन्द्र दुबे ने शान्ति पूर्वक होली मनाये जाने एवं यथासम्भव साथ दिये जाने पर सभी होलियारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि होली हमें परस्पर सहयोग, मित्रता, भाईचारे का सन्देश देती है। सभी सदस्यों के स्वस्थ, दीर्घायु,सुखमय जीवन की कामना की । उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह नेगी ने भी सभी सदस्यों का आभार जताया। जबकि कोषाध्यक्ष विनोद खोलिया ने आय -ब्यय का विवरण सभी सदस्यों के बीच प्रस्तुत किया।
विधायक ललित फर्स्वाण ने सभी होलियारों का यथासम्भव सहयोग दिये जाने व शान्ति पूर्वक होली मनाये जाने पर प्रसन्नता जताई गयी।इस अवसर पर राजेंद्र खोलिया, कैलाश खोलिया, रमेश चंद्र खोलिया, गणेश पाण्डेय,हेम रावत,मनोज पाण्डेय, गोकुलानंद, देवेन्द्र नेगी,शंकर दत्त जोशी,मोहन पाण्डेय, दिनेश जोशी, आनन्द नेगी, सुरेश खोलिया सहित अनेक सम्भ्रांत सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply