Uttarakhand:- बर्फ की कमी के कारण औली में स्की एंड स्नो बोर्ड की राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता स्थगित

उत्तराखंड राज्य के औली में बर्फ की कमी के कारण स्की एवं स्नो बोर्ड की राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है। यह प्रतियोगिता औली में 16 से 19 मार्च तक प्रस्तावित थी जो कि अब स्थगित हो चुकी है औली में बर्फ पूरी तरह से पिघल गई है इसलिए वहां पर यह प्रतियोगिता करना संभव नहीं है। औली में स्की माउंटेनियरिंग की प्रतियोगिता के आयोजन की योजना है इसके लिए स्नो बोर्ड संगठन पर्यटन विभाग को प्रस्ताव सौंपेगा। स्की माउंटेनियरिंग के अध्यक्ष अजय भट्ट के अनुसार औली में होने वाली स्की एंड स्नो बोर्ड की राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित था मगर बर्फ ना होने के कारण यह स्थगित कर दी गई है और अब औली तथा गोरसों में स्की माउंटेनियरिंग का आयोजन किया जाएगा।