
उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं एक मामला ऐसा ही फिर से चकराता से सामने आ रहा है जहां कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई है। दो घायलों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा खाई से निकाला गया। आज शनिवार की सुबह तहसील क्षेत्र लेबरा गांव से बुधेर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और कार सवार चार लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें 108 के माध्यम से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। यह हादसा आज शनिवार की सुबह हुआ इस दौरान कार करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई तथा दो लोगों की इस दौरान मौत हो गई और अन्य दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
