गरुड़ – विकास खण्ड सभागार में 551पंचायत प्रतिनिधिओं ने ली शपथ…ब्लॉक प्रमुख किशन बोरा ने दिलाई शपथ

गरुड़ ( बागेश्वर)। ब्लॉक सभागार में मंगलवार को 551 पंचायत प्रतिनिधियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। ब्लॉक प्रमुख किशन बोरा ने पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई।इस अवसर पर उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से ग्रामीणों की समस्याओं को जोर शोर से उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। सभी जनप्रतिनिधिओ ने मिलजुलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करना है। खण्ड विकास अधिकारी बीबी जोशी ने बताया कि 551 पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई है। जिनमें 53 ग्राम प्रधान व अन्य 498 ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई हैं। इस दौरान कनिष्ठ प्रमुख भावना ख़ुल्बे,ज्येष्ठ प्रमुख नंदन सिंह थापा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply