फजीहत :- अपनी स्कूल वाली फोटो में क्यों ट्रोल हो गए भगत दा

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं| बीते दिनों वह अपने पैतृक गांव पहुंचे जिसके बाद उन्होंने अपने प्राथमिक विद्यालय का दौरा भी किया इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने प्राथमिक विद्यालय के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा “उत्तराखंड में अपनी जन्मस्थली नामती चेताबगड़ मैं आज चेताबगड़ प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया, विद्यालय के बरामदे में बैठकर वहां एक बच्चे के रूप में बिताए समय को भी याद किया”उनकी इस पोस्ट के बाद वह ट्विटर पर लगातार ट्रोल होने लगे|

एक यूजर ने भगत दा के इस क्विट पर उनको ट्रोल करते हुए लिखा कि वैसे आपके मन में हम बिल्कुल भी कचोटा नहीं की मैं कहां से कहां पहुंच गया लेकिन मेरा क्षेत्र मेरा गांव और मेरा विद्यालय वहां का वहां बदहाल हो गया, मुख्यमंत्री रहे राज्यसभा में वैसे भी सोते रहे और अब तो महामहिम है इस चुनावी नौटंकी से बाहर निकलकर क्षेत्र के लिए करिए, यह करनी गुजरने भगत दा कोटवाल करते हुए लिखा कि 9 नवंबर 2000 के बाद उत्तराखंड की दुर्गति में आप पहले स्थान पर हैं, यदि आप जैसे महानुभावों में दूरदर्शिता होती रत्ती भर भी उत्तराखंड से प्रेम होता, तो आज उत्तराखंड एक थका हारा प्रदेश ना होता जैसे आप थके हारे विद्यालय के प्रांगण के पास आपकी बात जोहते पेड़ के पास बैठे हैं।