आगामी त्योहारों के कारण, वाहन चालको के लिए बदले गए नियम, पढ़ें पूरी खबर

आगामी दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किए गए है।
ये परिवर्तन सिर्फ 31 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक के लिए किए गए है।


दीपावली के त्यौहार के कारण रविवार को भी बाजार खुले रहेंगे, इसी कारण 31 अक्टूबर 2021 यानी कि रविवार को भी वन वे व्यवस्था में छूट नहीं दी जाएगी। तथा हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले भारी वाहन भी प्रातः 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक अल्मोड़ा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे ।


तथा एनटीडी से चार पहिया वाहन शिखर तिराहे तक नहीं आ पाएंगे।
हल्द्वानी से जिन वाहनों को रानीखेत पिथौरागढ़ व बागेश्वर जाना है ,उन्हें बेस अस्पताल से होते हुए पांडे खोला के रास्ते अपने गंतव्य तक जाना होगा ।तथा जिन वाहनों को रानीखेत पिथौरागढ़ बागेश्वर से हल्द्वानी को जाना है, वे एनटीडी धारानौला से कर्बला होते हुए जा सकते हैं।


हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले टैक्सी व निजी वाहन कर्बला से रघुनाथ सिटी मॉल तक ही आ पाएंगे, बाजार में उनका प्रवेश प्रतिबंधित है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि ,यातायात में परिवर्तन आगामी त्योहारी भीड़भाड़ को देखते हुए किया गया है।