![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
यूक्रेन में युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे हुए भारतीय छात्रों के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा बीते गुरुवार की शाम नयी एडवाइजरी जारी की गई है। रक्षा मंत्रालय का कहना है, कि यूक्रेन में हमला और तेज हो सकता है तथा इस बीच भारतीयों को समूह या दस्ते को लहराने के लिए सफेद रंग का झंडा अपने पास रखना है। और भारतीय छात्र भरपेट भोजन ना करें तथा भोजन व पानी बचाएं तथा उसे एक दूसरे के साथ सांझा भी करें। तथा जब भी कोई भारतीय खुद को खुले स्थान में पाए तो बर्फ से पानी बनाने की कोशिश करें। व अपने पास हर कोई भारतीय नागरिक एक किट रखें जिसमें वे अपना पासपोर्ट, आईडी कार्ड, लाइटर, मोमबत्ती, नगदी, पावर बैंक, टॉर्च, जीवन रक्षक दवा आदि जरूरी सामान रखें। तथा इस दौरान भारतीय छात्रों के पास उपचार किट होना चाहिए। तथा दस्ताने और गरम जैकेट भी होनी चाहिए। क्योंकि यूक्रेन के खार्किव में ग्रेनेड विस्फोट जैसे कुछ संभावित खतरनाक या मुश्किल स्थिति हैं। तथा इसके लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा पहले से ही भारतीय छात्रों को अलर्ट किया जा रहा है।तथा रक्षा मंत्रालय का कहना है, कि भारतीय छात्र व्हाट्सएप ग्रुप बनाये व फोन का इस्तेमाल से अधिक ना करें बैटरी बचाएं तथा मानसिक रूप से मजबूत रहे दहशत में नहीं आए। तथा रूसी भाषा में तीन से चार वाक्य जैसे हम छात्र हैं, हम लड़ाके नहीं है, कृपया हमें नुकसान नहीं पहुंचाए हम भारत से हैं बोलना सीख ले। तथा सारे जरूरत के सामान साथ रखें व संक्षिप्त नोटिस पर दूसरी जगह जाने के लिए तैयार रहें। व सैन्य वाहनों या फिर सैनिकों के साथ कोई भी सेल्फी ना लें। रक्षा मंत्रालय द्वारा यह एडवाइजरी बीते गुरुवार की रात को जारी की गई थी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)