बागेश्वर । स्वतंत्रता दिवस का पर्व जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने और विकास भवन में सीडीओ आरसी तिवासी ने तथा नुमाइश मैदान में जिपंअ बसन्ती देव ने ध्वजारोहण किया ।
जनपद के सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलायी । जिलाधिकारी,जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों और अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर प्रातः सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर में प्रभात फेरी निकाली । मुख्य कार्यक्रम नुमाईश खेत में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में राइंका बागेश्वर, कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल,गायत्री विद्या मंदिर,सैनिक स्कूल आदि विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं द्वारा देश-प्रेम एवं देश भक्ति गीतों और भारत की आजादी के संघर्ष और बलिदान पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई ।
नुमाईश खेत में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव ने ध्वजारोहण किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को नमन किया करते। जनपदवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनें,हम सबको इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ निरन्तर आगे बढ़ना है । अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में सशक्त भारत और सुंदर भारत का संकल्प के साथ ही बागेश्वर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संदेश दिया।
इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश में राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम जिस स्तर पर भी काम करें उसमें देशप्रेम की भावना होनी चाहिए । अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें । देश के लिए अपना बलिदान न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों की भावना के अनुरूप हम सब मिलकर एक विकसित राष्ट्र व अच्छे देश की परिकल्पना को साकार करें ।जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम देश का सबसे बड़ा उत्सव मना रहें है । आज हम सभी के लिए विशेष ऐतिहासिक गौरवशाली अवसर है जब देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है ।
आज आवश्यकता है उन वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने की जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देकर देश को स्वतंत्र होने का स्वरूप दिया । हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने के लिए जो सपना देखा था हम उसकी परिकल्पना भी नही कर सकते है । उन्होंने विकट परिस्थितियों में संघर्ष कर समाज में आने वाली पीढ़ी की चिंता की । इस महापर्व पर्व पर हमें समाज हित में दी गई जिम्मेदारी और कार्यों को ईमानदारी से करने का संकल्प लेना चाहिए । जो हमें मौलिक अधिकार मिले हुए है उन अधिकारों के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्य के प्रति भी सजग रहना चाहिए । हम स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों और मूल्यों को अक्षुण बनाए रखें यही हमारी वास्तविक आजादी होगी ।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी,दर्जामंत्री एवं अध्यक्ष जिला पंचायत ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के वीरांगनाओं नन्दीदेवी,भगवती देवी,गोविंदी देवी और आश्रित प्रेम सिंह परिहार आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसमें महिपाल सिंह मनराल,पशुपालन विभाग,दिनेश चन्द्र पंत,समाज कल्याण विभाग, रघुवीर सिंह,जिला उद्योग केन्द्र, सविता नगरकोटी समाज सेवी,राखी कठायत ग्राम्य विकास विभाग,ज्योति कोरंगा, जानवी परिहार,योगेश्वरी,लता कोरंगा,भूमिका टाकुली खेल विभाग,गीतिका पंत,चन्द्रशेखर पंत, सिमरन रौतेला,चन्दन सिंह रौतेला,अनीशा सिंह,गिरीश चन्द्र सिंह,अभय उपाध्याय,प्रकाश उपाध्याय,मयंक जोशी,शेखर चन्द्र जोशी,अमन गिरी,पूरन गिरी गोस्वामी, अंकित बिष्ट,चन्चल सिंह बिष्ट,हर्षिता बड़सीला,निकिता गोस्वामी,ललित सिंह भाकुनी,रोशनी बसवाल,स्नेहिल बिष्ट,प्रकाश चन्द्र,बहादुर राम,संजय बडसीला,गोकर्ण गिरी,जगदीश चन्द्र सिंह,गोपाल दत्त बसवाल,सुरेश सिंह बिष्ट मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर खेल विभाग द्वारा म्यूजिकल चेयर और लेमन स्पून रेस का भी आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा दोनों खेल में भाग लिया । म्यूजिकल चेयर में जीवंती कांडपाल पहले तथा सुनीता टम्टा दूसरे स्थान पर रही । लेमन स्पून रेस में उमा बिष्ट पहले,मीना धपोला दूसरे और सुनीता टम्टा तीसरे स्थान पर रही । जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और ट्राफी देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे,मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,अपर जिलाधिकारी एन.एस.नबियाल,उप जिलाधिकारी मोनिका आर्या,जिला अध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण,ब्लाक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी,पूर्व जिलाध्यक्ष उमा बिष्ट,दीपा आर्या,वरिष्ठ नागरिक दिलीप सिंह खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, नवीन साह,मथुरा प्रसाद,जीवन्ती कांडपाल, भुवन कांडपाल, सुनीता टम्टा,नीमा धपोला,विमला कपकोटी,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, चेयरमैन रैडक्रॉस संजय साह जगाती,वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा सहित अन्य जनप्रतिधिगण व अधिकारी उपस्थित थे।