उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही आज सोमवार को प्रातः से ही लगातार बारिश का कहर जारी है संपूर्ण प्रदेश भर में लगभग 12 नेशनल हाईवे समेत कुल 150 सड़कें बंद हो चुकी है जिनमें बदरीनाथ हाईवे, राष्ट्रीय राजमार्ग 87, नैनीताल भवाली मार्ग, नैनीताल कालाढूंगी मार्ग गर्जिया बेतालघाट समेत कई सड़कें बंद हैं।
मौसम विभाग द्वारा 19 अक्टूबर के लिए भी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है, लगातार हो रही बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपातकालीन नंबर जारी कर दिया गया है एवं आमजन हेतु यह हिदायत जारी की गई है कि यात्रा से पूर्व मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।