देश में कोरोना के XE वैरीअंट ने बढ़ाई चिंता…… जानिए क्या है इस वैरीअंट के लक्षण

पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है और देश कोरोना की तीसरी लहर मुक्त हो रहा है। वहीं अब दूसरी तरफ कोरोना के नए वेरिएंट xe वेरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं यह वायरस ओमीक्रोन के दो सब वेरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है तथा यह ओमीक्रोन से भी अधिक संक्रामक है। इसलिए इसके फैलने का खतरा अधिक है बता दें कि इस वेरिएंट का नया मामला महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में भी पाया गया है जिससे लोगों की चिंता अधिक बढ़ गई हैं। हालांकि एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि इस वायरस के लक्षण हल्के ही देखे गए हैं मगर फिर भी लोगों को इसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। अगर हम बात करें इस वेरिएंट के लक्षणों की तो इस के सामान्य लक्षण कमजोरी, थकावट, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, दिल की धड़कन बढ़ना और दिल से जुड़ी दिक्कतें हैं।