कोरोना की दूसरी लहर की कमजोर पढ़ने के कुछ ही समय बाद कोरोना तीसरी लहर की शुरुआत भी देखने को मिल रही है| दूसरी ओर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्राॅन ने दुनिया भर में भय पैदा कर दिया है| भारत में कोरोना कि तीसरी लहर के आने की शुरुआत भी हो गई है कई राज्यों में कोरोनावायरस बम फूटने लगे हैं| जैसे-
(1) कर्नाटक राज्य में कॉलेज के छात्रों कि एक पार्टी ने सुपर स्प्रेडर का रूप लेकर हड़कंप मचा दिया है| इस पार्टी में 281 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है| दूसरी लहर की बाद की शांति के बीच यह पहली सुपर स्प्रेडर घटाना है|
(2) तेलंगाना में हैदराबाद के नजदीक स्थित महिंद्रा विश्वविद्यालय में संक्रमण फैलने के कारण विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया है सभी विद्यार्थियों को घरों में आइसोलेट रहने को कहा गया है| यहां 25 विद्यार्थी और 5 शिक्षक कोरोना की चपेट आ चुके हैं|
(3) राजस्थान राज्य में 15 नवंबर से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी गई थी| अब तक 19 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं| एक निजी स्कूल में एक साथ 15 बच्चों के संक्रमित पाए जाने के कारण हड़कंप मचा हुआ है यही नहीं एक ढाई साल के बच्चे की कोरोना के कारण मौत भी हुई|
(4) उत्तराखंड के देहरादून जिले में इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी में हिमाचल प्रदेश से आए एक संक्रमित व्यक्ति के कारण अब तक वहां उपस्थित 11 वन्य अफसर संक्रमित हो चुके हैं| वही देहरादून में ही तिब्बत कॉलोनी में 6 लोग संक्रमित मिले हैं जिसके बाद प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए दोनों जगह कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है|
(5) पंजाब में भी संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है यहां सरकारी स्कूलों में कक्षाएं संचालित होने के बाद होशियारपुर जिले के जवाहर नवोदय स्कूल में 15 विद्यार्थियों में कोरोनाव की हुई है| अन्य सरकारी स्कूलों से 13 विद्यार्थियों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिस कारण दोनों विद्यालयों को बंद कर दिया गया और विद्यार्थियों और शिक्षकों को घर पर आइसोलेट रहने को कहा गया|
(6) ओडिशा राज्य के एक प्रमुख मेडिकल कॉलेज में 55 विद्यार्थी समेत कई स्टॉप कोरोनावायरस की चपेट में आ चुका है| इसके बाद कॉलेज को बंद कर दिया गया|
देखा जाए तो कोरोना की तीसरी लहर के आने का कारण लोगों की लापरवाही ही है| हम सब जानते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है हां यह कहा जा सकता है कि धीमी जरूर पड़ गई है लेकिन लोग अपनी लापरवाही के कारण तीसरी लहर को बुलावा दे रहे हैं| जो पहली और दूसरी लहर से भी खतरनाक साबित हो सकती है| अगर हमें कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोकना है तो हमें उसके लिए खुद सावधान रहना होगा मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज दूरी पर विशेष ध्यान देना होगा और भीड़ भाड़ वाली जगह से दूरी बनाए रखनी होगी|