बीते दिनों आपदा में कांग्रेस ने बीजेपी को आपदा से निपटने में फेलियर बताया कांग्रेस ने सरकार पर यह आरोप लगाया कि वह आपदा से सही तरीके से नहीं निपट पा रही है तथा जरूरतमंदों की मदद करने में बीजेपी सरकार सक्षम नहीं है यहां तक कि कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर यहां आरोप तक लगा दिया था कि आपदा के दौरान बीजेपी के सदस्य मुंह छुपाए बैठे हैं वही दूसरी तरफ कांग्रेस के इन आरोपों के जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि जैसे ही बीजेपी सरकार को मौसम विभाग द्वारा अतिवृष्टि के कारण आने वाली आपदा की जानकारी मिली वैसे ही तुरंत प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई यहां तक की प्रशासन ने 17 अक्टूबर को ही अलर्ट घोषित कर दिया व प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू भी चलाया गया उनका कहना है कि बीजेपी सरकार के द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण कदमों से ही आपदा से होने वाली जनहानि को काफी हद तक रोका गया तथा उनका कहना है कि आपदा में भी कांग्रेस राजनीति करना चाहती हैं तथा वह बीजेपी को आरोपित कर रही हैं उनका कहना है कि आपदा आने के पूर्वानुमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह भी सक्रिय हो गए थे तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सभी जिलों के जिला अधिकारियों से जुड़े हुए थे आपदा के दौरान पुलिस ने हजारों लोगों को रेस्क्यू भी किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कहा गया कि रेस्क्यू किए हुए लोगों की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने गए थे व गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्य का हवाई सर्वेक्षण किया था।
Recent Posts
- Uttarakhand:- 1094 जूनियर इंजीनियरों को मिले नियुक्ति पत्र….. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल तरीके से हुए शामिल
- अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय मासी में पोषण माह के अंतर्गत आयोजित की गई विचार गोष्ठी
- Uttarakhand:- अब दंगाइयों से होगी क्षतिग्रस्त संपत्ति की वसूली…… राज भवन से विधेयक को मिली मंजूरी
- Uttarakhand:- नकली नोट छापने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार….. बरामद किए लाखों रुपए
- Uttarakhand:- भू- धंसाव के बाद ज्योर्तिमठ पर नया खतरा…… सक्रिय हुआ भूस्खलन