बीजेपी के नेताओं के संपर्क में होने के कारण कांग्रेस घोषित नहीं कर रही है प्रत्याशी ?

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है आम आदमी पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रत्याशियों की सूची जारी करना भी शुरू कर दिया है इसी बीच एक बड़ी खबर आई समाजवादी पार्टी ने भी उत्तराखंड की 30 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दी यानी कि उत्तराखंड के रण में अब एक और योद्धा कूद चुका है, प्रत्याशियों की घोषणा में दोनों ही पार्टियां कदम फूंक-फूंक के रख रही है इसी बीच एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है कि उत्तराखंड के कई भाजपा नेता कांग्रेस के संपर्क में है जिसके कारण कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा में विलंब हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्रियों समेत कुछ नेता ऐसे हैं जो अपने अलावा अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी टिकट मांग रहे हैं ऐसे में संभावना है कि वह नेता कांग्रेस के संपर्क में हो सकते हैं भाजपा से टिकट न मिलने की स्थिति में वे कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं, कांग्रेस भी इन नेताओं को अपने पाले में शामिल करने के लिए वेट एंड वॉच की रणनीति अपना रही है संभावना है कि 19 जनवरी तक भारतीय जनता पार्टी अपनी पहली सूची जारी कर देगी भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय कोर कमेटी की आज दिल्ली में बैठक भी आयोजित हुई है।