12 से 14 वर्ष के बच्चों का इस महीने से हो सकता है वैक्सीनेशन……….. जाने इस संबंध में क्या कहा NTAGI के चेयरमैन ने

वर्तमान में देश और दुनिया कोरोना वायरस के अलग-अलग वेरिएंट से जूझ रही हैं। ऐसे में भारत ने बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया है जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया है। मगर NTIAGI के चेयरमैन डॉक्टर एनके अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी मार्च 2022 से सरकार 12 से 14 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के संबंध में भी फैसला ले सकती हैं।

उन्होंने बताया है कि फरवरी के अंत तक 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा जिसके बाद सरकार 12 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों को टीका मोहिया करवा सकती हैं। साथ में समाचार एजेंसी आईएएनएस से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है, कि आगामी फरवरी में एनटागी के कोरोना कार्यदल की बैठक होने जा रही है जिसमें 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के संबंध में फैसला लिया जा सकता है। क्योंकि भारत के पास टीको की पर्याप्त उत्पादन क्षमता है जिस कारण 15 से 18 वर्ष के किशोरों को फरवरी माह के अंत तक वैक्सीनेशन की दूसरी डोज भी लग जाएगी और उसके बाद मार्च में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है।