देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 3 मई से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के लिए सरकार द्वारा एवं दिशा निर्देश जारी किए गए जिसमें तीर्थ यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच टीकाकरण की अनिवार्यता तथा अन्य किसी भी प्रकार की जांच की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।
बीते दिनों बिना टीकाकरण प्रमाण पत्र के तीर्थ यात्रियों को होटलों एवं धर्मशाला में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था जिससे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा था सरकार के इस निर्णय के बाद यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।