
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चमोली में देर रात हुए ट्रेन हादसे को लेकर जानकारी ली गई जिसके बाद इस संबंध में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए हैं। देर रात विष्णुगाड़- पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेन आपस में टकरा गई इस दौरान कई मजदूर घायल हुए हैं और मुख्यमंत्री द्वारा इस मामले में संज्ञान लिया गया उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए इस दौरान राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन के अनुसार 86 लोग घायल हुए हैं और ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा मामले की जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

