कोरोना महामारी में शासन प्रशासन की सभी व्यवस्थाओं को हिला कर रख दिया जिसके बाद अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है, यहां तेलंगाना में कक्षा आठवीं की छात्रा थी वैष्णवी ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अपने गांव से चलने वाली बस सेवा जोकि कोरोना महामारी के कारण बंद हो गई थी को पुनः सुचारू करने का निवेदन किया
जिसके बाद तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम ने मुख्य न्यायाधीश से सूचना मिलने पर बस सेवा को पुनः बहाल कर दिया।
अपने पत्र में पी वैष्णवी ने लिखा था कि बस सेवा बंद होने के कारण उसे उसके भाई-बहन एवं उसके साथियों को स्कूल कॉलेज जाने मैं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, पत्र में पी वैष्णवी ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी की पहली लहर में उसके पिता का निधन हो चुका है जिसके कारण वह दैनिक रूप से ऑटो रिक्शा का किराया व्यय कर पाने में सक्षम नहीं है।