प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से जाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को राजनीति बताया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरिश रावत, व प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अलग-अलग प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा करने आलोचना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गर्भ ग्रह में पूजा करते वक्त वहां से लाइव प्रसारण दिखाया जोकि आस्था का अपमान है। कांग्रेस ने गर्भ ग्रह से लाइव प्रसारण के लिए ऐतराज़ जताया। तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कोई नई विकास योजना व आपदा के लिए कोई राहत पैकेज नहीं दे गए। जिस वजह से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराजगी भी जताई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है, कि प्रधानमंत्री राजनीतिक यात्रा करने के लिए ही आए थे और उत्तराखंड को खाली हाथ छोड़ कर चले गए। तथा उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा केदारनाथ धाम को राजनीति के लिए प्रयोग कर रही है। भाजपा ने कुछ अरसे से पहले खुद ही गर्भ ग्रह से लाइव प्रसारण के लिए मनाही की थी मगर वे अब अपने ही बनाए हुए नियमों पर टिक नही पा रहे है।