आज शनिवार के दिन 20 नवंबर को उत्तराखंड के टिहरी जिले में ऋषिकेश- गंगोत्री हाईवे पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई दरअसल बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई जिसमें छह लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए है जिसमें से 2 लोगों को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।
यह हादसा कंडिसौड के रामोलगांव के पास हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस की संख्या यूके 014 पीके 0548 बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पता चला है, कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 22 लोग सवार थे जिसमें से छह बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में आराध्या पुत्री अरविंद, मिथिलेश पत्नी विनोद कुमार, लाल बहादुर पुत्र टिकनारायण ठाकुर, भक्त बहादुर, कविता, हेमराज शामिल है।