यहां रायपुर में रेलवे स्टेशन पर खड़ी CRPF special ट्रेन में Ignitor set ( एक तरह का ग्रेनेड) के फर्श पर गिरने से हुए ब्लास्ट में CRPF के 4 जवान घायल हो गए,
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक यह घटना प्रातः 6:30 बजे की है जब झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही ट्रेन रायपुर प्लेटफार्म पर खड़ी थी सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।