मुख्यमंत्री (Chief minister) बनने के बाद पहली बार अपने गांव जाएंगे धामी, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए 100 दिन पूरे हो चुके हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंच रहे हैं।सूत्रों के अनुसार पुष्कर सिंह धामी का पिथौरागढ़ दौरे का तीन दिवसीय कार्यक्रम 18 अक्टूबर को तय है जिसमें वे कार्यक्रम के दूसरे दिन 19 अक्टूबर को अपने पैतृक गांव हरखोला जाएंगे जहां वे देव पूजन में शामिल होने के साथ-साथ रात्रि विश्राम भी करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी के पिथौरागढ़ द्वारी को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है, जिला अधिकारी पहले ही मुख्यमंत्री के पैतृक गांव का दौरा कर तैयारियों का मुआयना भी कर चुके हैं।

इस प्रकार है मुख्यमंत्री का पिथौरागढ़ कार्यक्रम :- मुख्यमंत्री 18 अक्टूबर की सुबह देहरादून से रवाना होंगे, जिसके बाद लगभग 11:45 पर धामी पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, नैनी सैनी एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक धामी रोड शो में भी शामिल होंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री का पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, जनता मिलन का कार्यक्रम तय बताया जा रहा है, दूसरे दिन मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव हरंखोला जाएंगे जहां पूरे दिन पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत वह रात्रि विश्राम भी अपने गांव में ही करेंगे, 20 अक्टूबर की सुबह मुख्यमंत्री गूंजी शिवोत्सव मैं शामिल होने के उपरांत मुख्यमंत्री वापस देहरादून रवाना हो जाएंगे।