बड़ी खबर- मार्च तक मिलेगा गरीबों को फ्री राशन, मोदी सरकार ने की घोषणा

आज 24 नवंबर 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले साल मार्च 2022 तक मंजूरी दे दी गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले साल योजना चलाई गई थी तथा 30 नवंबर 2021 को यह योजना समाप्त होने वाली थी मगर प्रधानमंत्री ने यह योजना मार्च 2022 तक बढ़ा दी है।

इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गई। आज कैबिनेट की बैठक में इस योजना को पूरे देश में मार्च तक के लिए बढ़ाने की अनुमति दे दी गई है।